IPL 2023
Match Today
?
Latest Trending
आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.
दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है.
पंजाब और गुजरात की टीम अभी तक दो बार भिड़ी है. यह दोनों ही मुकाबले पिछले साल 2022 में खेले गए थे.
लिविंगस्टोन PBKS टीम में शामिल हो गए हैं और उन्हें अंतिम 11 में शामिल होना चाहिए
रबाडा की हाजरी , गुजरात टाइटंस के ओपनर को परेशान करेगी
हार्दिक पांड्या की वापसी से गुजरात टाइटंस की टीम में जोश दिखेगा
यश दयाल को टीम में जगा मिलना मुश्किल लग रहा है
रिंकू सिंह ने लास्ट मैच में यश दयाल की काफी धुलाई की थी , लास्ट ओवर में 5 सिक्स मार के कोलकाता को मैच जिताया था
गुजरात टाइटंस पुरानी हार भूलके नयी सोच के साथ मैदान में उतरेगी
गुजरात टाइटंस को फॉर्म में चल रहे शिखर धवन से सावधान रहेना होगा
रसीद खान इस मैच में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते है , हार्दिक पंड्या उनका powerplay में इस्तमाल कर सकते है
क्या लगता है दोस्तों , आज का मैच कौन जीतेगा , कमेंट करके जरूर बताएं